सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- कादीपुर, संवाददाता। दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध क्रॉस केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के बनकेगांव में शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के रामजीत का आरोप है कि वह अपने घर पर बैठे थे, तभी विपक्षी लाठी डंडा एवं धारदार हथियार लेकर आए। विपक्षी घर में घुसकर उन्हें एवं उनकी पत्नी शोभावती को मारा पीटा। जिससे दोनों को काफी चोट आई। उधर सरोजा देवी पत्नी रवि यादव का आरोप है कि विपक्षी उनके कोठ से बांस काट रहे थे। मना करने पर उन्हें एवं उनके पति रवि को मारापीटा। जिससे दोनों को काफी चोट आई।मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने बीच बचाव किया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि एक पक्ष के रामजीत की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही र...