धनबाद, मई 5 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास बाजार राजबाड़ी रोड में रविवार को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी। मारपीट में चिंरजीत प्रमाणिक घायल हो गया, जिसे निचितपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल चिंरजीत से कतरास थाना के पुअनि राकेश कुमार ने फर्द बयान लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस को दिए फर्द बयान में चिंरजीत ने आरोप लगाया कि विकास महतो व प्रकाश महतो एकमत होकर लूटपाट की मंशा से उसके घर में घुस गए। इस दौरान उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी की गयी। इस दौरान वह अपनी पत्नी को बचाने गया तो उस पर विकास व प्रकाश ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...