मेरठ, अगस्त 10 -- मेरठ। भगवतपुरा में ई रिक्शा खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट पथराव हो गया। इलाके में अफरातफरी मच गई। सीओ ब्रहमपुरी समेत थाना पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। 35 वर्षीय महेश का ई रिक्शा खड़ा करने को लेकर सचिन सैनी से विवाद हो गया। आरोप है सचिन ने चमन, पकंज और अन्य को बुलाकर उससे मारपीट कर दी। दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए और पथराव हुआ। पुलिस ने मौके से सचिन सैनी को पकड़ लिया और थाने ले आईं। पुलिस ने घायल महेश को मेडिकल में भर्ती कराया है। ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना हैं कि पीड़ित की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सचिन को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...