बदायूं, फरवरी 20 -- सिविल लाइन कोतवाली के खेड़ा बुजुर्ग गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गईं। घायल महिलाओं ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा हैं। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...