गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में निठौरा रोड़ स्थित सरपंच गार्डन कॉलोनी में शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट के बाद हवाई फायरिंग की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले में उपनिरीक्षक की शिकायत पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। लोनी थाना पुलिस शुक्रवार शाम निठोरा रोड़ स्थित अंडरपास के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान करीब साढ़े छह बजे निठोरा रोड स्थित होटल के पीछे सरपंच कॉलोनी में दो पक्षों में मारपीट होने के बाद फायरिंग किये जाने की सूचना मिली। फायरिंग होने पर लोग दरवाजे बंद कर घरों में दुबक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दो पक्षों कल्लू ...