बुलंदशहर, अगस्त 12 -- दौलतपुर चौकी क्षेत्र के गांव दानपुर में रविवार की देर शाम को दो पक्षों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। दानपुर निवासी ओमप्रकाश ने दी तहरीर के अनुसार ओमप्रकाश का भतीजा अमित कुमार से संदीप, अशोक कुमार, दोजी, योगेश, अवधेश, भुवनेश, नरेंद्र,वीरेंद्र, कपिल से झगड़ा हो गया। ओमप्रकाश ने बताया कि इन लोगों ने उनके भतीजे पर जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। जाति सूचक शब्द बोले और हमला बोल दिया। हमले में अमित बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को ओमप्रकाश ने दानपुर के समुदायिका स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। दौलतपुर चौकी इंचार्ज राहुल कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश की तहरीर के अनुसार नौ लोगों पर एससी एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है। जिसमें पुलिस ने चार ...