बरेली, मई 6 -- आंवला। गांव खनगांवा श्याम में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के 18 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव के रामविलास ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके भाई देशपाल, बृजेश आदि से जमीन के बंटवारे में विवाद चल रहा है। भाई ने बंटवारे को लेकर बुलाया था, जब वह गली से होकर जा रहे थे तभी भाई भतीजों ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बृजेश, देशपाल, संतोष, अमन, विशाल, पूजा, ननकी, स्वार्थी, सुमन, पुष्पा,शिवरानी आदि पर रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं दूसरे पक्ष के देशपाल का आरोप है कि उनकी जमीन को लेकर रंजिश चल रही है, जिसको लेकर रविवार को रामविलास, रवि, सुदेश, कन्यावती, सीमा, पिंकी, देवकी, आदि में घुसकर मारपीट की है। इस मामले में सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों पर रिपोर्ट दर...