जहानाबाद, मई 7 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सोनबरसा पंचायत के कोरियम गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। इस मामले में दोनों पक्ष के द्वारा केस दर्ज कराया गया है। एक पक्ष की ओर से राहुल कुमार के आवेदन पर सदर थाने में मारपीट के मामले में आठ लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया गया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि कोरियम में राहुल कुमार के साथ मारपीट के मामले में आठ लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया है एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी रितेश कुमार के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति थाने में आवेदन देकर 6 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। रितेश कुमार ने आरोप लगाया है कि दलित समझकर उसके साथ मारपीट की गयी है।...