बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- सोहसराय थाना क्षेत्र के हबीबपुरा मोहल्ले की घटना बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोहसराय थाना क्षेत्र के बसार बिगहा मोहल्ले में गुरुवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी। एक पक्ष के युवकों ने तीन लोगों को पीटकर जख्मी कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से कई नाबालिग है। जख्मी लोगों को इलाज मॉडल अस्पताल में करवाया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो कुछ युवक सड़क पर दौड़ रहे थे। तभी साइकिल पर हबीबपुरा मोहल्ला निवासी रोहित शर्मा उनसे टकरा गया। भीड़ में शामिल युवकों ने उसे पकड़ लिया और पीटकर अधमरा कर दिया। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की। सूचना पाते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर थाना में ...