प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन के विवाद में दो पक्षों में लाठी, फावड़ा और रम्भा से जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। जेठवारा थानाक्षेत्र के जुड़ापुर धनसारी गांव निवासी राम पलट पटेल और रामदुलार पटेल के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद है। उक्त जमीन पर बाउंड्री निर्माण को लेकर शनिवार सुबह राम पलट पटेल और विपक्षी रामदुलार पटेल के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ा तो दोनों पक्ष लाठी, फावड़ा, रम्भा आदि लेकर आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी। बीच-बचाव करने पहुंचे लोग भी घायल हो गए। मारपीट में राम पलट पक्ष के 38 वर्षीय ओम प्रकाश पटेल, 35 वर्षीय कृष्ण कुमार पटेल, 30 वर्षीय चंद्रकेश पटेल, 65 वर्षी...