भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर। बबरगंज स्थित अलीगंज मोहल्ले में शनिवार को दो पक्ष उलझ गए। मारपीट के दौरान एक पक्ष की तरफ से हमले में एक वृद्धा चिंता देवी का हाथ तोड़ दिया गया। वहीं, उनका बेटा अमित कुमार और विजय साह भी जख्मी हो गए। जबकि अमित के भतीजे अभिनव आनंद का सिर फोड़ दिया गया। सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। दोनों पक्ष में पहले से विवाद चल रहा है। बीते मई में दोनों पक्ष में मारपीट के बाद काउंटर केस दर्ज कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...