बांदा, दिसम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्र्राम गडरिया निवासी अभिषेक पुत्र रामनिवास ने थाना में तहरीर दी है। बताया कि बीते दिवस गडरिया गांव के चौराहे में बैठा था। अचानक गांव के ही अभय पुत्र रामबाबू, कुलदीप पुत्र संजय निषाद व अंशू ठाकुर पुत्र अज्ञात व अभय सिंह पुत्र अज्ञात निवासी कैथी थाना सुमेरपुर, रामू यादव पुत्र अज्ञात निवासी टेढ़ा थाना सुमेरपुर ने अकारण गाली गलौज व मारपीट करने लगे। विरोध करने पर अभय पुत्र रामबाबू ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। इससे गोली लगने बाल-बाल बचा। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए तो उक्त लोग धमकी देते हुए चले गए। दूसरे पक्ष के अभय सिंह ने तहरीर देकर बताया कि रास्ते में अभिषेक व तीन अज्ञात लोगों ने असलहा दिखाते हुए रोक लिया। फायर कर मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से म...