रामगढ़, दिसम्बर 28 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकरो ओपी में शनिवार को दो पक्षों ने मारपीट का आवेदन दिया है। दोनो पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। चांदनी कुमारी पति उपेंद्र कुमार महतो ने अपने आवेदन में कहा है कि 25 दिसंबर की रात मेरे पति को घर जाने के क्रम में नावाडीह मैदान के पास बिहारी महतो, आदर्श कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, गणेश महतो ने मारपीट किया। जिससे मेरे पति बुरी तरह जख्मी हो गए। जिनका इलाज प्लस होस्पिटल रांची में चल रहा है। वहीं रहावन ओपी क्षेत्र के जमनीजारा निवासी गणेश महतो पिता दुलारचंद महतो ने अपने आवेदन में कहा है कि 25 दिसंबर की रात मैं गोसी बस्ती में काम करने के बाद जेसीबी लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान नावाडीह ग्राउंड के पास अचानक एक स्क्रोपियो से सुरेंद्र कुमार महतो और अन्य दो तिन लोग उतरे और मेर...