भागलपुर, दिसम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के लायक गांव में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्ष को थाना लायी। जहां मामले की जांच कर दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं एक पक्ष का कहना है कि जमीन बांटवारा करने के बावजूद भी अब दोबारा हिस्सा मांग रहा है, दूसरा पक्ष कहता है कि मेरा और हिस्सा निकलेगा। थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...