पीलीभीत, जनवरी 12 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सियाबाड़ी पट्टी में रविवार सुबह बच्चों के बीच हुई कहासुनी के दौरान परिजन आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में गाली गलौच के बाद जमकर मारपीट हुई। हालांकि मारपीट में कोई घायल नहीं हुआ। गांव के लोगों ने पहले तो समझाने का प्रयास किया लेकिन समझौता न होता देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत किया। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...