देवघर, अक्टूबर 9 -- देवघर,प्रतिनिधि बिहार के जमुई जिला क्षेत्र के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत बसवरिया गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उसके परिवारवालों ने इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज किया गया। घटना के बारे में घायल रिंकू देवी ने जानकारी दी कि अपनी जमीन पर घेराबंदी कर रही थीं, तभी गांव के ही पाटीदार पक्ष के लोग वहां पहुंचे और घेराबंदी जबरन तोड़ने लगे। जब रिंकू देवी और उनके परिजनों ने विरोध किया तो गालियां देने लगी। उसी क्रम में दूसरे पक्ष के लोगों ने हरवे-हथियार से हमला कर दिया। घटना में रिंकू देवी, कारू यादव, शंकर यादव, शांति देवी और मकरी देवी घायल हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...