जौनपुर, अप्रैल 28 -- मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दियांवा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गए। चार की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव में एक पक्ष के एक युवक को दूसरे पक्ष ने किसी विवाद के कारण अपने घर पर आने से मना किया था। लेकिन युवक उनकी बात को अनसुनी कर दिया और मना करने के बावजूद आता जाता था। रविवार की देर रात उसी बात को लेकर दोनो पक्षों में गालीगलौज शुरू हो गई और जमकर लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से 34 वर्षीय चंद्रमा मिश्र,14 वर्षीय सागर, 28 वर्षीय रिंकू, 38 वर्षीय अनिरुद्ध, 25 वर्षीय अभिषेक शुक्ल , 45 वर्षीय वेद प्रकाश, 25 वर्षीय मनीष, 25 वर्षीय शिवप्रकाश 25, 18 वर्षीय सत्यम गंभीर रुप घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने सभी को सीएचसी भेजवाया। जहां चिकि...