उरई, नवम्बर 12 -- आटा। क्षेत्र के ग्राम सुनेहटा में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना में एक सोने की चेन और अंगूठी गायब होने की बात सामने आई है। खोजबीन करने पर घटनास्थल पर अंगूठी तो मिल गई लेकिन चेन गायब है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनेहटा निवासी कपिल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात उनका विवाद पोटे से हो गया। जिसकी रिपोर्ट थाने करने वह आने साले ऋषि के साथ जा रहे थे। तभी इमिलिया वाले रोड पर उसे पोटे, धीरेंद्र, शिवम, पक्की, लक्की, शेरू और अज्ञात कुछ लोगो ने रोक लिया। जिसके बाद मारपीट करने लगे। झगड़े के दौरान उनकी सोने की चेन अंगूठी गायब हो गई। पीड़ित कपिल ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर तलाश की तो अंगूठी मिल ...