गिरडीह, मार्च 1 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के तेतरिया सलैयडीह पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी, बीच-बचाव करने गए लोगों के साथ मारपीट की गई एवं जमकर पत्थरबाजी भी की। मामले में अलाउद्दीन अंसारी(52) घायल हो गए जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में कराया गया। वहीं घटना की लिखित शिकायत थाना को भी दी गई है तथा पुलिस घटना की जांच कर रही है। पीड़ित मुस्लिम अंसारी ने अब्बास अंसारी, अनवर अंसारी, अलीजान अंसारी, बबलू अंसारी, कुर्बान अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी समेत अन्य लोगों पर घर में आग लगने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी दीवार तोड़ने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...