गोपालगंज, जून 25 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के बालेपुर गांव में मंगलवार की देर रात धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर श्रीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई अन्य थानों की पुलिस को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...