पीलीभीत, दिसम्बर 23 -- पीलीभीत,संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिलाओं का गजरौला सीएचसी में मेडीकल कराया है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बिठौरा कलां निवासी तेजवती पत्नी मुकेश ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे वह ग्राम समाज की जमीन पर रस्सी के सहारे कपड़े धूप में सुखा रही थी। गांव के नन्हेंलाल उसकी पत्नी रामबेटी,विमला देवी पुत्री रामप्रसाद और ठाकुरदास व उसकी पत्नी ने रस्सी काट दी। जिससे उसके कपड़े गिरकर गंदे हो गए। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके साथ मारपीट की गई। दूसरे पक्ष की योगश्वरी देवी पत्नी नन्हेंलाल ने भी थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्...