पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत,संवाददाता। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम खरौंसा निवासी कालीचरन ने न्यूरिया थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि चार अगस्त को शाम सात बजे वह अपनी दादी को खाना देकर घर लौट रहा था। इस दौरान श्याम बिहारी पुत्र मूलचंद,माखन लाल,देवानंद,मूलचंद उसके घर के दरवाजे पर खड़े हुए थे। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी,डंडों से बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर उसकी वुआ सोमवती वहां पहुंची और बीच बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। दूसरे पक्ष के श्यामबिहारी ने भी थाना न्यूरिया पुलसि को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके घर के आंगन के निकल रहे पानी को लेकर भोलेराम,रमेश,कालीचरन,लड़ैती देवी,सुनीता देवी,...