अलीगढ़, नवम्बर 17 -- इगलास, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के ग्राम खपरिया में दो पक्षों के आपसी मतभेदों ने ग्रामीणों के सामने मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं। आवागमन के मुख्य मार्ग पर चलते हुए पानी को निकलने नहीं दिया जा रहा है। जिससे रास्ते में पानी भरा हुआ है। ग्रामीण लंबी दूरी तय कर गंतव्य को पहुंच पा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते रविवार को सैकड़ों ग्रामीण थाना गोरई पहुंच गए और थाना प्रभारी चरण सिंह को अपनी समस्या बताई। ग्रामीणों की समस्या सुनकर थाना प्रभारी ने तुरंत चौकी इंचार्ज साहब सिंह को स्थिति की जानकारी और भौतिक सत्यापन के लिए मौके पर भेजा। इस मामले में ग्रामीण सहमति बनाने को लेकर प्रयासरत दिखे, लेकिन रास्ते में भरे हुए पानी की निकासी को लेकर कोई भी ठोस निर्णय नहीं हो सका। स्थानीय लोगों के मुताबिक 400 ...