रुडकी, जुलाई 5 -- लंढौरा में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया। इसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार देर शाम को लंढौरा के एक मोहल्ले में युवक पड़ोस की ही दुकान से सामान ले रहा था। इसी दौरान दुकानदार और युवक में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पहले तो दोनों में मारपीट हुई बाद में मामला बढ़ने पर दोनों और से पथराव शुरू हो गया। बताया गया है कि आमने-सामने घर होने की वजह से करीब 15 मिनट तक दोनों ओर से पथराव होता रहा। इसमें दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी आ गई, लेकिन इससे पहले ही दोनों पक्ष फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है। दारोगा महेश चंद्र का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली...