अलीगढ़, अगस्त 13 -- मडराक, संवाददाता। सोमवार को देर रात बर्थडे पार्टी में डीजे बजाने पर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। घटना में आठ लोग घायल हो गए हैं। सोमवार को नागर समाज में बेटे का जन्मदिन था। जन्मदिन पर घर में केक काटने के बाद नागर समाज के लोग होली चौक पर केक काटने पहुंच गए। पंडित समाज का आरोप है कि शराब के नशे में नागर समाज डीजे बजाने के साथ हंगामा व गाली-ग्लौज करने लगे, जिसका पंडित समाज के लोगों ने विरोध किया। आपसी कहासुनी होने के बाद नगर समाज व पंडित समाज के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्ष इतने उग्र हो गए की एक-दूसरे पर ईट पत्थर फेंकने लगे। दोनों पक्षों में जमकर पत्थर होने लगा। दोनों पक्षों के पथराव की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। दो पक्षों में पथराव होने से पंडित समाज के अखिलेश पुत्र सीताराम...