समस्तीपुर, मार्च 16 -- दलसिंहसराय। घटहो थाने के ककरघट्टी पुल के पास होली की पूर्व संध्या में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में दोनो पक्ष के कई लोग जख्मी हो गये। मामले को लेकर एक पक्ष के घटहो निवासी सोनू कुमार सुमन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमे घटहो के ही 16 लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में सोनू ने कहा है कि पांच से सात बाइक से आये बदमाशो ने ककरघटटी पुल के पास मेरे दुकान पर आकर दुकान उजारने की धमकी दिया। विरोध करने पर सभी ने मारपीट किया तथा दुकान में रखा 5 हजार रुपया लूट लिया। इस बीच बचने आये लोगों के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर सभी बदमाश बाईक छोड़ कर भाग गये। बताया गया है कि दूसरे पक्ष के घायलों का भी सरायरंजन में इलाज कराया गया था। शिकायत करने थाना तक भी आये थे। लेकिन पुलिस को आवेदन नहीं...