मधुबनी, जुलाई 2 -- मधेपुर। मधेपुर थाने के कबछुआ गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में दस लोग जख्मी हो गए। संघर्ष का कारण बच्चों के बीच हुआ विवाद है। एक पक्ष से दो लोग मो.आयशा (40) तथा सोनी परवीण(8) जख्मी हुईं। जबकि दूसरे पक्ष से 60 वर्षीय नूर मोहम्मद, 38 वर्षीय मो. आलम, 19 वर्षीय मो. इमरान, 22 वर्षीय मो. अजीज, 30 वर्षीया अमीना ख़ातून, 22 वर्षीय रिजवाना ख़ातून, 23 वर्षीय मो अनवारुल तथा 30 वर्षीया रुखसाना ख़ातून जख्मी हैं। सभी को मधेपुर पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ.अभिषेक कुमार ने घायलों का इलाज किया। चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी नूर मोहम्मद, मो.आयशा सहित चार लोगों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मधेपुर थानाध्यक्ष प...