हाजीपुर, अप्रैल 29 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के नामिडीह गांव में सोमवार की रात दो गुटों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही गंभीर रूप से घायल कृपेश कुमार और सोनू कुमार को सदर अस्पताल भेजा गया। मारपीट की जानकारी लालगंज थाना को मिलते ही पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात नामिडीह गांव हनुमान मंदिर के समीप कुछ लोग आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। हल्ला सुनकर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई और हाथापाई भी हुई। और देखते-देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...