मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव दयानाथपुर में दो पक्षेां में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष ने घर पर ईंट, पत्थर घरों में फैकने का आरोप लगाया, जबकि दूसरे ने मारपीट करने की तहरीर दी है। क्षेत्र के गांव निवासी आकिल पुत्र नवाबजान व गांव के ही दानिश हसन के बीच कहा सुनी हो गई। दानिश ने बताया कि आकिल पक्ष ने घर पर ईंट पत्थर मारे, जिसमें वह घायल हो गया। साथ ही आकिल ने बताया कि दानिश व तीन अन्य साथियों ने उसे घेर कर मारापीटा, जिसमें वह गम्भीर घायल हो गया, साथ ही उसके फौजी भाई के साथ भी मारपीट की। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...