पीलीभीत, जून 22 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम परेवावैश्य निवासी जावेद खां ने थाना जहानाबाद पुलिस के तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि गांव के ही सज्जाद का उसके बराबर में खेत है। सज्जाद खां के खेत में आधे बंटाई पर गांव के ही इरशाद खां,नसरत खां,छोटू व बडू ने बंटाई पर लेकर मेढ काटकर यूके लिप्टिस के पेड लगाए हैं। 20 जून 2025 को सुबह 10 बजे उसका भाई अफरोज खेत पर गया तो देखा कि मेढ काटकर पेड लगे हैं। जब उसने और उसके भाई ने विरोध किया तो गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने लाठी,डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट की। शोर शराबा होने पर उसके चचेरे भाई इकराम व इरफान ने वहां पहुंचकर बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। आरोप है कि घर पर मौजूद छोटे भाई परवेज को भी आरोपियों ने पीटा। इधर दूसरे पक्ष के आसिया बेगम ने थाना जहानाबाद पुलि...