बिजनौर, अक्टूबर 10 -- थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम गुलाल वाली में धान काटने वाली मशीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। दोनों ने पुलिस को तहरीर दी है। ग्राम गुलालवाली में दो पक्षो के बींच विवाद में जमकर लाठी डण्डे चले। बताया गया कि धान काटने की मशीन को लेकर दो पक्षों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। कहासुनी में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे निकल आए। मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से घायल हो गए। कुलविंदर सिंह, जागीर सिंह, निधान सिंह, गुरविंदर सिंह, रणजीत सिंह को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। मंडावली थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिलने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...