देवरिया, जनवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के एक गांव में महिला के अवैध संबध के आरोप को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस मामले में 12 लोगों के विरुद्ध् केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि देर शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। एक पक्ष का आरोप है कि गांव का ही एक युवक मेरी चाचा की बेटी के साथ अवैध संबंध रखा हुआ है। विरोध किया गया तो उसने व उसके साथ कुछ अन्य लोगों ने मारपीट की। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने रामअवतार, दुर्गेश सिंह, दिलीप प्रजापति, सोनू विश्वकर्मा, संतोष दुबे, धर्मू यादव, रामसमुझ के विरुद्ध् मुकदमा दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि दरवाजे पर खड़े तो आरोपियों ने पिटाई की। इस मामले में पुलिस ध्रुप यादव, अर्जुन यादव, बृजेश यादव, अजय यादव, सचिन यादव ...