प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- देल्हूपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आपसी विवाद में दो पक्षों में लाठी चल गई। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर पुलिस छानबीन कर रही है। देल्हूपुर थानाक्षेत्र के तौंकलपुर गांव निवासी रामलाल कनौजिया और मोती लाल कनौजिया के बीच आपसी विवाद में शनिवार को मारपीट हो गई। लाठी से हुई मारपीट में एक पक्ष से 30 वर्षीय अतुल, 34 वर्षीय अंकित उर्फ रिंकू व 35 वर्षीय रोहित तथा दूसरे पक्ष से 30 वर्षीय प्रदीप कुमार को चोटें आईं। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए मानधाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से अतुल तथा अंकित की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन दोनों के सिर में गंभीर चोटें देख वहां से भी दोनों को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रया...