कौशाम्बी, अप्रैल 6 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ महीने भर पहले पड़ोसी युवक ने छेड़खानी की थी। इसे लेकर दोनों पक्षों के मारपीट हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की थी। दोनों पक्षों के बीच तभी से रंजिश है। पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को फिर गाली-गलौज के साथ ही मारपीट हुई। जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से पांच लोगों को चोटें आई हैं। महेवाघाट एसओ भानु प्रताप सिंह का कहना है कि घायलों को सरसवां सीएचसी में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...