कौशाम्बी, मई 3 -- कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में गुरुवार की शाम मामूली बात को लेकर पट्टीदारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में चार लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कशिया पश्चिम निवासी चंद्रशंकर पुत्र शीतला प्रसाद साहू ने बताया कि गांव के बाहर गंगा के कछार में उसने तरबूज की खेती कर रखी है। पीड़ित की मानें तो गुरुवार की शाम परिवार का मलखान खेत की तरफ अपने मवेशियों को चरा रहा था। उसकी भैंस तरबूज के खेत में पहुंच गई और नुकसान करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर पशु पालक मलखान ने गाली-गलौज करते हुए अपनी पत्नी, बेटे निरंजन व बेटी रन्नो के साथ मिलकर पिटाई कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष से रामप्रसाद उर्फ मलखान का कहना है कि उसकी पत्नी सोना देवी, बेटा निरंजन व बहू सरोज साहू खेत...