फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- नवाबगंज। ममरेजपुर गांव निवासी इंद्रेश का अपने चचेरे भाई बलराम से जमीनी विवाद चल रहा है। रविवार शाम लगभग 6 बजे इंद्रेश अपनी जगह पर मिट्टी डाल रहा था। जिस पर चचेरे भाई बलराम ने जमीन का बंटवारा न होने तक मिट्टी डालने से मना किया। दोनों में कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ते ही दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट के साथ दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से बलराम व उसका भाई सुग्रीव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस लेकर पहुंचे पायलट राहुल कुमार व ईएमटी सुरजीत यादव ने घायल बलराम व उसके भाई सुग्रीव को नवाबगंज सीएचसी मे भर्ती कराया। वहीं दूसरी ओर से इंद्रेश व उसके भाई रामतीर्थ को चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...