पाकुड़, जुलाई 29 -- महेशपुर। एसं थाना क्षेत्र के बिरकिट्टी गांव में बीते 28 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर सोमवार शाम को थाना में दोनों ही पक्षों के आवेदन के आधार पर दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। घटना को लेकर प्रथम पक्ष के वादिनी गुलबानु बेवा ने गांव के ही नामजद आरोपित रमजान देवान, लालमुन बेवा एवं आजमीरा बीबी के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी करने तथा सोने का जेवर छीन लेने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है। वहीं घटना को लेकर दूसरे पक्ष के वादी रमजान देवान ने नामजद आरोपित रहीम शेख, असेमा बीबी, गुला बीबी एवं कमाल देवान के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी करने तथा छेड़खानी के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस दोनों ही पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।

हि...