प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार देर रात दो पक्षों में मारपीट के बीच फायरिंग से सनसनी मच गई। गोली मोहल्ले के ही एक कार चालक को लगी। घायल को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि धूमनगंज पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते ही दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। इसी बीच एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई। गोली मोहल्ले के 35 वर्षीय असगर के दाहिने हथेली में जाकर लगी। असगर उस वक्त अपने मकान के सामने कार खड़ी कर बाहर निकल रहा था। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों की सूचना...