मोतिहारी, सितम्बर 6 -- बंजरियां। अजगरवा पंचायत में गुरुवार की रात दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में लाठी डंडे से लेकर तेज धार हथियार से वार किया गया। मारपीट में एक पक्ष के तरफ से तीन लोग घायल हुए है। गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल पक्ष के परिजन ने 112 को फोन कर घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले को शांत कराकर घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सितंबर साहनी अपने पटीदार से जमीन का कागज कई दिनों से मांग रहे थे जिससे वे सरकार द्वारा चल रहे अभियान में अपने जमीन का बंटवारा कर सके। मगर पट्टीदार द्वारा कागज देने के नाम पर आना कानी की जा रही थी। जिसको लेकर उनके पट्टीदार गुट बनाकर सितंबर सहनी के ऊपर अपने परिवार के साथ मिलकर हमला कर दिया। जिसमे सितंबर साहनी की पत्नी पानापति देवी व पुत्र राणा कुम...