मुंगेर, जून 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के गंगटा थाना के महिमाचक गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना में एक पक्ष से चार व्यक्ति जख्मी हो गया। जख्मी में एक नाबालिग लड़की तथा 3 महिला शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार महिमाचक गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना में एक पक्ष से 16 वर्षीय डोली कुमारी, अंजू देवी, नंदनी देवी तथा बेबी देवी जख्मी हो गई। सभी जख्मी को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी जख्मी का इलाज किया। वही इस घटना को लेकर जख्मी अंजू देवी ने बताया कि मेरी बेटी डोली कुमारी गली से जा रही थी। तभी मेरा पड़ोसी निर्दोष सिंह शराब के नशे में धुत होकर उसको...