औरंगाबाद, मार्च 5 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाताग बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत केशव केशव मेला भुईयां टोला में मार पीट में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में भोली खान का पुत्र असलम मियां, असलम मियां का पुत्र मशहूर आलम एवं असलम मियां की पत्नी नूरैसा खतुन आदि शामिल हैं। घायल असलम ने बताया कि बच्चों की लड़ाई को लेकर मामला इतना बढ़ गया। वे लोग फेरी करके कपड़ा बेचते हैं। जब घर पहुंचे तब विवाद हुआ और मारपीट हो गई। सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...