जहानाबाद, जनवरी 2 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के परमपुरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है जिसमें दोनों तरफ से आठ लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मारपीट में एक तरफ से गणेश कुमार, बैजू साव, सत्येंद्र साव , रजनीश कुमार एवं अमरजीत साव शामिल हैं। दूसरे पक्ष के अरुण रविदास सहित तीन लोग घायल हो गए। इस संबंध में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमन आर्य भट्ट ने बताया कि परंमपुरा गांव में मारपीट में सभी जख्मी का इलाज किया जा रहा है सभी जख्मी खतरा से बाहर हैं। इस संदर्भ में रामपुर चौरम थानाध्यक्ष बैरिस्टर राम ने बताया कि परमपुरा गांव आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है। मारपीट में सभी जख्मी के इलाज किया जा रहा है। इस मामले में दोनों पक्ष से मिले आवेदन के आधार पर आगे ...