पाकुड़, मई 14 -- महेशपुर। एसं थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव में बीते 13 मई को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार शाम को थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। घटना को लेकर प्रथम पक्ष के वादिनी गरिजा देवी ने गांव के ही सोनू यादव, अनिता देवी, मधु देवी के खिलाफ लाठी-डंडा एवं तलवार से जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है। वहीं घटना को लेकर दूसरे पक्ष के वादी सोनू यादव ने नारायण यादव, संतोष यादव, मुरली यादव, आदित्य यादव, बबुआ यादव के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी करने तथा पॉकेट से रुपया ले लेने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस दोनों ही पक्ष के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...