ललितपुर, नवम्बर 8 -- थाना पाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बे में रहने वाले दो ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई कहासुनी से आक्रोशित दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के साथ गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले को लेकर दोनों ही पक्षों द्वारा दिए गए शिकायती पत्रों पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिता पुत्र के साथ गाली गलौज ललितपुर। थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अजनौरा में दो ग्रामीणों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के दौरान एक पक्ष के तीन लोगों ने मिलकर एक राय होकर विपक्षी पिता पुत्र को दबोच कर उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना के समय में पीड़ित ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिला...