गिरडीह, मई 25 -- गिरिडीह। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। यह मारपीट मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरनानगर में हुई है। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दोनों पक्षों के सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एक पक्ष से पुरनागनर निवासी भिक्षु राम की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में पुरनानगर निवासी चंद्रमोहन राम उर्फ चन्दू राम, मिथुन राम एवं डब्लू राम उर्फ ओमीलाल राम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में आरोपियों पर टांगी से मारने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरनानगर निवासी चंद्रमोहन राम की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में पुरनानगर निवासी प्रदीप राम, चंद्रशेखर राम उर्फ बिछदु राम, अक्षत राम व नीलम देवी को नाम...