सिद्धार्थ, नवम्बर 22 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ कस्बे की एक चाय की दुकान पर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को किसी बात पर मारपीट दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर चाय की दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई। श्रीराम जानकी मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक रामसेवक गुप्त के भतीजे सुरेश कसौधन शनिवार की सुबह कुछ मित्रों के साथ एक दुकान पर चाय पी रहे थे। उस दौरान एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और उसने सुरेश कसौधन को पीट दिया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...