बलिया, नवम्बर 23 -- बैरिया। इलाके के गोपालपुर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना में एक पक्ष के 60 वर्षीय शुभ नारायण तिवारी, 70 वर्षीय धनंजय तिवारी तथा दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय भुवनेश्वर तिवारी व 35 वर्षीय रजनीकांत तिवारी घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरीों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...