मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना के आजाद रोड में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंचह, तबतक दोनों पक्ष वहां से हट गये। बताया गया अचानक दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग आपस मे भिड़ गए। दोनों तरफ लात-घूसा और लाठी-डंडे चले। इसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग जख्मी हुए। इधर, पुलिस का कहना है कि देर शाम तक थाने में कोई शिकायत नहीं आयी है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...