कौशाम्बी, जनवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज उपरहार गांव में गांवदारी की रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इनके बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिलाओं समेत सात लोगों को चोटें आई हैं। मामले में कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरक्षी जय प्रकाश ने बताया कि बुधवार को वह झगड़े की सूचना पर साथी पुलिसकर्मी के साथ कोखराज उपरहार गांव गए। वहां देखा कि गांवदारी की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज के साथ ही मारपीट हो रही थी। मारपीट में एक पक्ष से मुकेश पुत्र इंद्राज, उसकी मां बेला देवी, बहन शोभा देवी व परिवार की अंजली को चोटें आईं। वहीं, दूसरी तरफ से अजय पुत्र चंदन तथा इनके परिवार के उमेश और सुखरानी घायल हुईं। पुलिस वालों ने ग्रामीणों की मदद से बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद एंबुलेंस बु...