बरेली, सितम्बर 25 -- थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग ग्राम पंचायत घरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोर हजारो रुपए के उपकरण तथा उनमें रखा सामान चोरी कर ले गए। रिपोर्ट दर्ज। ग्राम पंचायत इस्माईलपुर व नौहारा हसनपुर ग्राम प्रधानों की ओर से दर्ज कराएगी रिपोर्ट में कहा गया है कि नौ सितंबर की रात चोर पंचायत घरों से ताले तोड़कर उनमें रखें इनवर्टर बैटरी, कुछ फाइलें कंप्यूटर आदि सामान चोरी कर ले गए। थाना पुलिस का कहना है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में इस्माइलपुर ग्राम प्रधान अरविंद कुमार का कहना है कि उन्होंने चोरी की घटना की तहरीर 10 सितंबर को ही पुलिस को दे दी थी पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...